कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते गांवों में भी पसरा सन्नाटा

निरंजन सिंह संवाददाता कालागढ़
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिस तरह से पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है । वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग लॉकडाउन होने की वजह से अपने घरों में बैठे हैं। कालागढ़ का इलाका उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर है दोनों राज्यों की सीमाओं पर भी पूरी खामोशी देखी जा रही है । पुलिस जवान आने-जाने वालों पर पैनी नजर रख रहे हैं। गौरतलब है कि एहतियात के तौर पर जगह-जगह स्वास्थ्य विभाग की टीम सैनिटाइजर का छिड़काव कर रही है कालागढ़ उत्तराखंड के पौड़ी जिले में है । ऐसे में उत्तराखंड सरकार की पूरी कोशिश है कि जिले के अंतिम छोर तक और युद्ध स्तर पर सैनिटाइजर किया जाए । साथ ही लोगों को बताया जाए कि किस तरह से वे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में अपना योगदान दे सकते हैं । कालागढ़ स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ देवेंद्र का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह-जगह सेनीटाइजर्स का छिड़काव कर रही है। साथ ही लोगों को बताया जा रहा है कि कोरोनावायरस से घबराना नहीं है कोरोना वायरस को फैलने से रोकना है । कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने की जरूरत है। जिससे इसे फैलने से रोका जा सकें। डॉ देवेंद्र का कहना है कि प्रदेश सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। 104 पर आम लोग फोन करके मदद ले सकते हैं। 108 की मदद ले सकते हैं या फिर 112 पर भी फोन करके लोग पुलिस की मदद ले सकते हैं। फिलहाल पूरे क्षेत्र में लॉक डाउन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का दिख रहा है असर
कौलागढ़ क्षेत्र में जिस तरह की खामोशी है । इससे साबित होता है कि लोग कोरोना वायरस को पराजित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के हर कदम का पालन कर रहे हैं । कालागढ़ के ग्राम प्रधान कल्लू सिंह का कहना है कि जिस तरह से कोरोनावायरस देश और दुनिया में फैल रहा है । ऐसे में शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इस महामारी को रोकने के लिए पूरा सहयोग कर रहे हैं । वे अपने घरों में है । स्वास्थ्य और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी लगातार आम लोगों से संपर्क में है। ग्राम प्रधान अमर सिंह का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस बीमारी को लेकर काफी जागरूकता देखी जा रही है। लोग अपने बच्चों के साथ अपने घरों में है । सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कर रहे हैं । वही ग्राम प्रधान जोगिंदर सिंह का कहना है कि जिस तरह से केंद्र और राज्य सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया है उसका पूरी तरह से पालन किया जा रहा है । ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सकें। फिलहाल रामकुमार ,राजेश, मुनिराज जैसे ग्रामीणों का मानना है कि जल्द ही इस महामारी को पराजित कर लिया जाएगा ।और एक बार फिर जिंदगी पटरी पर लौट आएगी।