ब्लड डोनेट करने वालों को सरकार देगी अनुमति
आरती रौतेला
संवाददाता ,देहरादून
ब्लड डोनेट करनेे वालों को दी जायेगी अनुमति
लव डाउन होने की वजह से प्रदेश में ब्लड की कमी हो गई है ब्लड की कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नया कदम उठाया है जिससे ब्लड की कमी को दूर किया जा सकें। कोरोना की वजह प्रदेशभर में लॉकडाउन है। ऐसे ब्लड बैंकों में धीरे-धीरे खून की कमी होती जा रही है। ऐसे में राज्य सरकार ने अब स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों को लॉकडाउन में छूट प्रदान की है। इस कार्य के लिए स्वैच्छिक रक्तदाताओं को संबंधित ब्लड बैंक रक्तदाता नियुक्ति पत्र जारी करेगा।
I
दरअसल, कोरोना का संक्रमण अधिक न फैले इसके लिए पूर्व में राज्य सरकार ने भीड़-भाड़ को कम करने की सलाह दी थी। जिस वजह से लोगों को एकत्रित कर सामूहिक रक्तदान शिविर आयोजित करना संभव नहीं था। इसके बाद जनता कर्फ्यू और फिर लॉकडाउन हो गया। ऐसे में धीरे-धीरे ब्लड बैंकों में खून की कमी होने लगी है। रक्तदान कम होने की वजह से स्थिति जटिल होती जा रही है। जिससे आने वाले वक्त में मरीजों को दिक्कत होना लाजिमी था। इस बीच शहर के ब्लड बैंकों ने लोगों से अपील भी की कि वह एक-एक कर ब्लड बैंक में रक्तदान करने के लिए आएं। जिससे मरीजों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। पर लॉकडाउन में ऐसा संभव नहीं हुआ। अब राज्य सरकार ने इस समस्या को दूर करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों को लॉकडाउन में छूट प्रदान की है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने कहा कि लोग कम संख्या में आकर रक्तदान करते रहें। ताकि खून की कमी के कारण किसी को दिक्कत न हो। फिलहाल दून हॉस्पिटल में ब्लड बैंक की यूनिट को लॉक डाउन के दौरान भी खोला जाएगा और स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।