देहरादून के एक और युवक को कोरोना होने की हुई पुष्टि
दीपक नारंग
वरिष्ठ संवाददाता
दुबई से आए युवक को कोरोना होने की हुई पुष्टि
18 मार्च को दुबई से लौटे एक युवक को कोरोना होने की पुष्टि हुई है । कुछ दिन पहले युवक को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।। कोरोना के लक्षण मिलने पर परिजनों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। मेडिकल जांच में युवक को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। मेडिकल जांच पॉजिटिव आई है। फिलहाल आनन-फानन में युवक के परिजनों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। लेकिन परिजनों में अभी कोरोना का कोई लक्षण नहीं मिला है फिलहाल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विदेश से लौटे कई संदिग्ध मरीज मिले हैं। जिनको क्वॉरेंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग लगातार ऐसे लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुई 6
कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग भले ही बड़े बड़े कदम उठाने का दावा कर रहा है लेकिन कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। राजधानी देहरादून के दून हॉस्पिटल में चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि एक मरीज का इलाज कोटद्वार में चल रहा है। फिलहाल एक राहत की बात है कि कोरोना पॉजिटिव का एक मरीज स्वस्थ हो चुका है। फिलहाल जिस तरह से विदेश से आने वाले लोग बिना सेल्फ ट्रेन क्वॉरेंटाइन के ही परिवार में रह रहे हैं। ऐसे में कम्युनिटी ट्रांसमिशन होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। संदिग्ध मरीजों की पहचान करना स्वास्थ्य विभाग के लिए मुश्किल हो गया । फिलहाल एनएचएम के एमडी का कहना है कि अब 104 पर जिस तरह से लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। कई ऐसे कॉलर भी हैं जिन्हें कोरोना वायरस की चिंता सता रही है। इसलिए उनके सवालों का जवाब देने के लिए मनोचिकित्सक और काउंसलर को भी नियुक्त किया जाएगा।