सीएम योगी ने डीएम को लगाई फटकार, डीएम ने छुट्टी के लिए लगाई अर्जी
सीएम योगी ने लगाई फटकार, डीएम ने दे दी छुट्टी की अर्जी
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह की जमकर फटकार लगाई है। सीएम योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध नगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले की समीक्षा कर रहे थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीएम बीएन सिंह ने कई तरह के कारगर कदम उठाने का जिक्र किया। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि ऐसे बातों को करना बंद करो। इस तरह से स्थिति को कंट्रोल नहीं किया जा सकता है। मुख्यमंत्री का कहना है जिस तरह से कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद बढ़ रही है । इसके लिए उन इलाकों को पूरी तरह से लॉकडाउन क्यों नहीं किया जा रहा है ?आखिर अधिकारी किस बात का इंतजार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की क्लास भी ली, डीएम को फटकार भी लगाई और नाराजगी भी जताई कि इस तरह से काम नहीं चलेगा ।फिलहाल गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है ।
अभी तक 38 कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं।सूत्रों का कहना है कि बीएन सिंह ने मुख्यमंत्री की फटकार के बाद 3 महीने की छुट्टी पर जाने के लिए अर्जी लगा दी है।
कोरोना वायरस को लेकर जिस तरह से कई नौकरशाह ढुलमुल रवैया अपना रहे हैं। यह आम लोगों पर भारी पड़ सकती है और ऐसे में मुख्यमंत्री का नाराज होना लाजमी है। अगर कड़ा कदम नहीं उठाया गया ।कोरोना भयावह स्थिति में पहुंच सकता है जो आम लोगों के लिए काफी ख़तरनाक हो सकता है है । फिलहाल देखना होगा डीएम की छुट्टी मंजूर होती है या डीएम की कुर्सी जाती है ?