आज 9:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस को लेकर देशवासियों को संबोधित करेंगे
ब्यूरो रिपोर्ट
आज 9:00 बजे प्रधानमंत्री तीसरी बार देशवासियों को कोरोनाा के बारे में संबोधित करेंगे। कोरोना लेकर प्रधानमंत्री अपने दोनों संबोधन में चिंता जता चुके हैं। देशवासियों से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भी अपील भी की है ।प्रधानमंत्री जिस तरह से देशवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आगाह किया था। उसके चलते काफी हद तक लोगों का सहयोग मिल रहा है । लेकिन कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या इसकी 2100 के पार हो रही है । जबकि 35 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। पिछले 4 दिन में वायरस के मरीजों की संख्या दोगुना हो चुकी है। पूरी दुनिया में 8 लाख से अधिक मरीज को कोरोना वायरस से ग्रसित है ।