उत्तराखंड में कोरोना के मिले 6 नए मरीज
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मिले 6 नए मरीज
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 6 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है । इस तरह से प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 16 हो गई है । लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है ।24 घंटे में कोरोनावायरस के 6 नए मरीज मिले हैं ।गौरतलब बात यह है कि सभी 9 मरीज जमाती बताए जा रहे हैं। जो दिल्ली से प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में आए हैं। अभी तक 138 मरीजों के सैंपल रिपोर्ट आनी बाकी है । लेकिन जिस तरह से कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है । ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती बढ़ गई है । दरअसल दून हॉस्पिटल में अभी 14 संदिग्ध मरीजों का इलाज चल रहा है।ऐसे में मरीजों की तादाद बढ़ सकती है । फिलहाल डीजी हेल्थ डॉ अमिता उप्रेती का कहना है कि संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच कराई जा रही है । कोरोनावायरस के मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन भी दिल्ली से आए जमातियों की तलाश कर रही है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार संदिग्ध मरीजों की तलाश कर रही है । साथ ही उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।