लॉकडाउन के दौरान देहरादून के कई कारोबारियों ने बदल दिया अपना कारोबार
सोहन सिंह
संवाददाता
लॉकडाउन के दौरान कारोबारियों ने बदल दिया अपना कारोबार

राजधानी देहरादून के पटेलनगर इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रैकिंग का सामान बनाने वाले कारोबारी ने अपने कारोबार को बदल दिया है । लॉकडाउन के दौरान लगातार पीपीई किट की बढ़ती मांग को देखते हुए ट्रैकिंग के सामान की जगह अब वे किट बना रहे हैं ।दरअसल लॉकडाउन के दौरान पुराना कारोबार पूरी तरह से बंद हो गया है । पैकिंग के सामान की बिक्री पूरी तरह से बंद हो गई है । ऐसे में कारोबारी अंकित का कहना है कि अब उन्होंने अपने पुराने कारोबार की जगह नया काम शुरू किया है । पीपीई किट बना रहे हैं ।और इसकी सप्लाई काफी रीजनेबल रेट पर की जा रही है। इतना ही नहीं पीपीई किट बनाने पर वे काफी रिसर्च भी कर रहे हैं। कि आने वाले दिनों में इसे और कितना बेहतर किया जा सकता है। पीपीई यानी पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट की मांग बढ़ रही है। ऐसे में कई कारोबारियों ने अपने कारोबार को बदल दिया है । इस तरह से उनका कहना है कि वह लॉकडाउन को देखते हुए कारोबार को पूरी तरह से नए सिरे से शुरू कर दिया है।
वक्त के साथ कारोबारियों ने बदला अपना बिजनेस

पटेल नगर की इंडस्ट्रियल एरिया में कई और औद्योगिक इकाइयों में इसी तरह से कारोबार बदल दिया। सेलाकुई में भी कई कंपनियां अब कई तरह के मेडिकल के सामान को बना रही हैं । इसी तरह से कई कंपनियों ने सैनिटाइजर भी बनाना शुरू किया है। लॉकडाउन के दौरान बढ़ती मांग को देखते हुए इस तरह का फैसला कारोबारी ले रहे हैं । जिससे उनका कारोबार भी चलता रहे और सामान की मांग को भी पूरा किया जा सके अगर आप भी कोई कारोबार करते हैं तो बाजार की मांग को देखते हुए आप अपने कारोबार को बदल भी सकते हैं।