ब्राजील सरकार पहले ही खुदवा रही है कब्र
मरने के पहले ही ब्राजील सरकार कब्र खोदवा रही है
ब्यूरो रिपोर्ट
दुनिया में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है । जहां पूरे दुनिया में 65 हजार से अधिक मरीजों की कोरोनावायरस की वजह से मौत हो चुकी है। वहीं 12 लाख से अधिक मरीज अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। लगातार मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है । वहीं ब्राजील सरकार ने 100 से अधिक कब्र को खोद वाना शुरू कर दिया है । क्योंकि लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है । मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। मिसाल के तौर पर जहां इटली में 15 हजार स्पेन में 12 हजार, फ्रांस ,अमेरिका साथ कई देशों में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । चाहे ईरान हो या फिर ब्राजील देश में भी मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । फिलहाल जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ी है। ऐसे में ब्राजील सरकार ने मरने के पहले ही कब्र को खोदवाना शुरू कर दिया है । 100 से अधिक कब्र खुदवाने की बात कही जा रही है । क्योंकि 1 दिन में 200 से अधिक मरीजों की मौत की बात सामने आने के बाद सरकार अलर्ट हो गई है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन को करा दिया गया भर्ती
कोरोना कोरोनावायरस के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भर्ती करा दिया गया है । ब्रिटिश सरकार का कहना है एहतियात के तौर पर कदम उठाए जा रहे हैं। लंदन के साथ कई शहरों में लॉकडाउन किया गया है। फिलहाल राहत की बात यह है कि पिछले 2 दिनों में मरीजों की तादाद में गिरावट आई है। लेकिन नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।
आईवरी कोस्ट में उपद्रवियों ने कोरोनावायरस के टेस्ट सेंटर किया क्षतिग्रस्त
इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक आईवरी कोस्ट में बढ़ रहे कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद के चलते सरकार ने एक कोरोन टेस्ट का सेंटर खोला था जिसे परियों ने तोड़ दिया है
भारत में तबलीगी जमात के 25 हजार लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन ।
लगातार देश में कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है । जहां पूरे देश में 4000 से अधिक कोरोनावायरस के मरीज अभी तक मिले हैं। वही 106 मरीजों की मौत हो चुकी है। दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि तबलीगी जमात की वजह से कोरोनावायरस के मरीजों की तादात में काफी वृद्धि हुई है । 30 फीसदी मरीजों की तादाद तबलीगी जमातियों की वजह से बढ़ी है। फिलहाल केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल के बाद लॉक खोलने का आश्वासन दिया है।