जमातियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने उठाया बड़ा कदम
सोहन सिंह
संवाददाता
हरिद्वार में 2 जमातियों के खिलाफ हत्या करने के प्रयास के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस ने उठाया बड़ा कदम

हरिद्वार पुलिस ने दो जमातियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। हत्या करने के प्रयास के मामले में जमातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उत्तराखंड पुलिस ने 6 अप्रैल तक सभी जमातियों को प्रशासन के सामने पेश होने का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद मिलने वाले जमातियों खिलाफ पुलिस धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करने का फरमान सुनाया था। इसी के तहत हरिद्वार में 2 जमातियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या करने के प्रयास के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। रुड़की में पकड़े गए जमातियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार का कहना है कि जिस तरह से अभी भी जमाती सामने आए हैं उनके खिलाफ हत्या करने के प्रयास के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है ।अगर कोई जमाती सामने आते हैं तो उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उनका का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने हमेशा इस बात की अपील की थी कि अगर समय रहते जमाती सामने आते हैं तो जरूरत पड़ने पर उनको क्वॉरेंटाइन किया जाएगा या फिर उनके इलाज की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन जिस तरह से जमाती छुपे हुए थे ऐसे में प्रशासन ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। उनका कहना है कि लगातार पुलिस प्रशासन लगातार तलाश कर रही है ।अगर कहीं और भी जमाती मिलते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । फिलहाल आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजो में से 24 मरीज जमाती है जबकि 5 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के सामने लगातार चुनौती बढ़ती जा रही है वहीं 5 इलाकों में कोरोना के मरीज मिले हैं भगत सिंह कॉलोनी ,लक्खीबाग ,कारगी ग्रांट, झाबरवाला और डोईवाला के इलाकों को सील कर दिया गया है।