65 साल की देवकी देवी भंडारी ने उम्र भर की कमाई , पीएम मोदी को थमाई
सोहन सिंह
संवाददाता, चमोली
65 साल की देवकी देवी ने उम्र भर की कमाई ,पीएम मोदी को थमाई

देश और दुनिया में लगातार कोरोना वायरल मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है इसको देखते हुए चमोली जिले के गोचर की रहने वाली देवकी देवी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुयपे की धनराशि को दान की है। देवकी देवी भंडारी ने पीएम केयर फंड में 10 लाख रुपए की धनराशि भेजी है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के चेक के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में धनराशि भेजी है। पूरी जिंदगी भर की कमाई को कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए देवकी देवी दान किया।
65 साल की देवकी देवी भंडारी ने 10 लाख रुपए दान किए हैं। देवकी देवी का कहना है कि देश के कोने कोने में कोरोनावायरस का संक्रमण फैल रहा है ऐसे में मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज हो ।इसके लिए उन्होंने अपनी जिंदगी भर की कमाई को पीएम केयर फंड में भेज दिया है। उत्तराखंड की मातृशक्ति की इस पेशकश की लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं । देवकी देवी ने भी त्याग, समर्पण, संघर्ष और आपातकालीन की स्थिति में सहयोग की मिसाल पेश की है । देवकी देवी उत्तराखंड के चमोली जिले के गोचर क्षेत्र की निवासी हैं। वे 65 साल की है। कोरोनावायरस के वैश्विक संकट को लेकर वे आहत है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और दुनिया के लिए काम कर रहे हैं । ऐसे में उन्होंने भी प्रधानमंत्री के लिए काम करने की ठान लिया है।अपनी जिंदगी भर की कमाई को दान कर दिया है।
देवकी देवी ने पीएम फंड केयर में धनराशि देकर सिर्फ मिसाल ही नहीं पेश की हैबल्कि उत्तराखंड का भी उन्होंने मान बढ़ाया है ।उनके ऐसे नेक कार्य के लिए उन्हें अनेक अनेक शुभकामनाएं हैं। ईश्वर उनको दीर्घायु प्रदान करें । यही उम्मीद है कि इसी तरह से लोग भी हर संभव पीएम केयर फंड में दान करेंगे ताकि कोरोना वायरस को नेस्तनाबूद किया जा सकें। देश में एक बार फिर खुशहाली ,समृद्धि शांति,सौहार्द का वातावरण बन सकें । पुनः देवकी देवी भंडारी को उनके इस महान कार्य के लिए आभार ।