किन्नर नेता मैडम रजनी रावत ने जरूरतमंदों को बांटे राशन
दीपक नारंग
वरिष्ठ संवाददाता
देहरादून
किन्नर नेता मैडम रजनी रावत ने 11 लाख रुपये का किया दान

किन्नर नेता मैडम रजनी रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए ₹11लाख का दान दिया है। मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर किन्नर नेता मैडम रजनी रावत ने मुख्यमंत्री को 11 लाख रुपए का चेक सौंपा ।मैडम रजनी रावत का कहना है कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है ।ऐसे में इसकी रोकथाम के लिए सभी को आगे आना चाहिए ताकि जल्द से जल्द कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। उनका कहना है कि जिस तरह से प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ रही है प्रदेश सरकार लगातार रोकथाम के लिए भी कोशिश कर रही है । प्रदेश सरकार और बेहतर तरीके से काम करें इसलिए उन्होंने ₹11लाख का दान किया है । उनका कहना है कि प्रदेश सरकार के साथ किन्नर समाज पूरी तरह से खड़ा है । हर संभव मदद की जाएगी ।

उनका कहना है कि जिस तरह से लॉकडाउन चल रहा है ऐसे में जरूरतमंदों को भी किसी तरह से खाद्य सामग्री की कमी ना पड़े इसके लिए भी किन्नर समाज काम कर रहा है ।जगह-जगह किन्नर समाज के कार्यकर्ता लगातार जरूरतमंदों को राशन बांट रहे हैं। उनका कहना है कि राजधानी देहरादून के साथ आसपास के क्षेत्रों में भी राशन वितरित किया जा रहा है । ताकि किसी तरह से जरूरतमंद को खाद्यान्न संकट से न गुजरना पड़े उन्होंने इस मौके पर देशवासियों से अपील की है कि उनका पालन करें अपने घरों में रहे घरों से बाहर न निकलें और सरकार के नियमों का पालन करें ।कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है ऐसे में रजनी रावत का कहना है कि प्रदेशवासियों को इस संकट की घड़ी में एकजुट होकर को अपना योगदान देना होगा । जिससे इस महामारी पर जीत हासिल हो सकें। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही आ कोरोना वायरस पर जीत हासिल कर ली जाएगी और एक बार फिर आम लोगों की जिंदगी फिर पुराने तरीके से चलने लगेगी।