महाराष्ट्र के विशेष प्रधान सचिव गृह अमिताभ गुप्ता ने लॉक डाउन के दौरान उड़ाई धज्जियां
सोहन सिंह
संवाददाता
गरीबों को लाठी,
अपनों को वीआईपी पास
महाराष्ट्र के विशेष प्रधान सचिव गृह अमिताभ गुप्ता ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां
जब महाराष्ट्र में कोरोना से मरीज जिंदगी और मौत से जूझ रहे है तो अमिताभ गुप्ता चहेते के लिए पास जारी कर रहे थे

मुंबई के व्यवसायी कपिल वधावन अरुण वधावन को लॉक डाउन के दौरान पिकनिक मनाने के लिए पास जारी
देश और दुनिया इस वक्त कोरोना की महामारी से जूझ रही है मगर करोड़ों रुपए के घोटाले में जांच का सामना कर रहे मुंबई के व्यवसायी कपिल वधावन के लिए महाराष्ट्र के विशेष प्रधान गृह सचिव अमिताभ गुप्ता ने लॉग डाउन की धज्जियां उड़ा दी। बीते बुधवार को 23 लोगों के लिए मुंबई से लेकर महाबलेश्वर तक जाने के लिए पास जारी कर दिया। वधावन परिवार 23 लोगों को लेकर 5 गाड़ियों से ढाई सौ किलोमीटर की दूरी के लिए रवाना हो गया। दरअसल बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते हवेली में रहना मुश्किल हो रहा था। बोर हो रहे व्यवसायी ने लॉक डाउन के दौरान पिकनिक मनाना चाह रहे थे । इसलिए अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए वधावन परिवार ने मुंबई से महाबलेश्वर के लिए 5 कारों में रवाना होने का प्लान बनाया था उनके प्लान में पूरा साथ दिया महाराष्ट्र के विशेष प्रमुख गृह सचिव अमिताभ गुप्ता —–
जिन्होंने पास जारी करते हुए लिखा कि फैमिली इमरजेंसी के चलते इन्हें महाबलेश्वर जाने के लिए अनुमति दी जाती है । क्योंकि इनसे मेरे पारिवारिक संबंध है। वधावन परिवार अपने साथ बॉडीगार्ड, कुक व खाने पीने के सामान के लेकर निकल पड़े। लेकिन जब इस बात की भनक प्रशासन को लगी तो प्रशासन के कान खड़े हो गए।
फिलहाल पुलिस प्रशासन ने सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है लेकिन आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता के कारनामों को लेकर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे की सरकार सकते में आ गई है। फिलहाल उनके इस कारनामे के चलते उन्हें कंपलसरी लीव पर भेज दिया गया है । लेकिन महाराष्ट्र की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। फिलहाल महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी। अगर विशेष सचिव इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । मगर बड़ा सवाल इस बात का है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जहां पूरे देश में लॉकडाउन है वही किसके कहने पर विशेष प्रधान सचिव गृह अमिताभ गुप्ता ने विवादित कारोबारी ढाई सौ किलोमीटर जाने की अनुमति क्यों दी ।जब लोग सड़कों पर उतरते हैं तो उनके वाहनों का चालान किया जाता है। पुलिस सख्त कार्रवाई करती है। यहां तक की पुलिस सड़कों पर उठक बैठक करवाती हैं। ऐसे में आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है जब पूरे देश में 6412 कोरोना के मरीज हो गए और 225 मरीजों की मौत हो चुकी है। ऐसे में अधिकारी का कारनामा कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में सरकार क्या कार्रवाई करती है ?