उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का तैयार किया प्रस्ताव
सोहन सिंह
संवाददाता
प्रदेश में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का तैयार किया प्रस्ताव
प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में 30 अप्रैल तक लॉक डाउन बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें लॉकडाउन के बारे में चर्चा की गई। अधिकारियों ने एक प्रस्ताव तैयार किया है । जिसमें लॉकडाउन को प्रदेश में 30 अप्रैल तक बढ़ाने के लिए प्रस्ताव बनाया गया है। दरअसल 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे ।इसके बाद लॉकडाउन के फैसला किया जाएगा । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की । जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, डीजीपी अनिल रतूड़ी सचिव अमित नेगी, नितेश झा मौजूद रहें केंद्र सरकार से लॉकडाउन को प्रदेश के सभी जिलों में 30 अप्रैल तक बढ़ाने का आग्रह किया जाएगा । जबकि सोशल डिस्टेंस को एक 31 मई तक रखने के लिए प्रस्ताव बनाया गया है । साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा। चिन्हित हॉटस्पॉट में आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।