लॉकडाउन के दौरान शादी करने के लिए मिली मंजूरी, 5 लोगों की मौजूदगी में होगी शादी
सोहन सिंह
संवाददाता
शादी करने का रास्ता हुआ साफ
महज 5 लोगों की मौजूदगी में होगी शादी
सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
प्रदेश में शादी करने के लिए मंत्री परिषद ने मंजूरी दे दी है । अगर आपके घर में शादी है तो आप शादी की पूरी रस्म घर के अंदर में करेंगे और शादी में 5 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिलेंगी। उत्तराखंड मंत्री परिषद की बैठक में फैसला हुआ है कि अब शादी की रस्म को पूरा करने के लिए महज 5 लोगों को मंजूरी मिलेंगी। और शादी की पूरी रस्म घर के अंदर की जाएगी। पूरे प्रदेश में शराब की बिक्री पर 3 मई तक प्रतिबंध जारी रहेगा । किसी भी जिले को कोई राहत नहीं दी जाएगी । लॉकडाउन का नियम पूरे प्रदेश में एक समान लागू रहेगा । फिलहाल 20 अप्रैल के बाद कुछ जिलों में औद्योगिक क्षेत्रों के इकाइयों में काम करने के लिए डीएम अपने स्तर से मंजूरी दे सकते हैं । लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना होगा। इसी तरह से डीएम को यह अधिकार है कि वह इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि किन क्षेत्रों की इकाइयों में काम किया जाना संभव है। दूसरी तरफ अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अधिक से अधिक 20 लोग शामिल नहीं होंगे। 20 से अधिक लोग अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकेंगे । सार्वजनिक स्थानों पर 5 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध जारी रहेगा । मुख्यमंत्री आवास पर मंत्री की मंत्री परिषद की बैठक में फैसला लिया गया है
प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हैं 37
फिलहाल केंद्र सरकार ने जो अपनी गाइडलाइंस जारी की है उसके मुताबिक देश में सभी तरह के परिवहन 3 मई तक पूरी तरह से बंद रहेंगे। जिसमें हवाई ,रेल और मेट्रो सेवा इसमें शामिल है। वहीं उत्तराखंड में अभी तक कुल 37 कोरोना के मरीज मिले हैं। जिसमें से 9 मरीज स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। बाकी 28 मरीजों का प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है । 347 मरीजों की मेडिकल रिपोर्ट आनी बाकी है। सरकार का कहना है कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज किया जा रहा है।