विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी धनराशि
दीपक नारंग
संवाददाता
विधानसभा अध्यक्ष मुख्यमंत्री राहत कोष में दी धनराशि
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की । प्रदेश में कोविड-19 के लिए चल रहे राहत कार्यों के लिए 25 लाख 51 हजार रुपए का चेक सौंपा। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा भी की । विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल का कहना है कि जिस तरह से प्रदेश सरकार कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर काम कर रही है। यह सराहनीय कदम है डॉक्टर्स, नर्सेज, पुलिस और सफाई कर्मचारी लगातार कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगे हुए हैं। सरकार आम लोगों को भी हरसंभव राहत देने के लिए कदम उठा रही है । विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल का कहना है कि ऋषिकेश विधानसभा के लोगों ने आपसी सहयोग से धनराशि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के राहत कोष में जमा की है ।जिसमें बिशन खन्ना, ऋषिकेश पब्लिक स्कूल ने 10 लाख, हर्षवर्धन शर्मा भरत मंदिर स्कूल सोसायटी ने भी ₹10 लाख का सहयोग दिया है। इसी तरह से महंत अशोक कुमार प्रपन्न शर्मा मंदिर श्री भरत जी महाराज ऋषिकेश ने ₹5 लाख का सहयोग दिया। गुरविंदर सलूजा श्री मां कात्यानी मंदिर ज्ञान करतार आश्रम शीशमझाड़ी ऋषिकेश ने भी 51 हजार रुपए की धनराशि दी है। इस तरह से स्थानीय लोग भी सामने आए। लोग भी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में धनराशि दे रहे हैं। ऐसे सम्मानित गणमान्य व स्थानीय लोगों को साउथ एशिया 24 ×7 बधाई देते हुए प्रणाम करता है। हम आपके साथ सटीक और पारदर्शी खबरों के लिए हमेशा तत्पर हैं।