लॉकडाउन के दौरान महिलाएं जरूरतमंदों के लिए बना रही हैं मास्क
अमित गिरी
संवाददाता
लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के लिए महिलाएं बना रही है मास्क
-उज्ज्वला सामाजिक संस्था की महिलाएं घर में बना रही हैं मास्क
श्रम विभाग महिलाओं को दो-दो महीने की दे चुका है ट्रैनिंग
कोटद्वार कारोना वायरस (केविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए लगातार सामाजिक संस्थाऐं भी अपना सहयोग दे रहीं हैं ।उज्ज्वला सामाजिक संस्था भी बेहतर प्रयास कर रही है। उज्ज्वला सामाजिक संस्था से दो माह का प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं ने अभी तक हजारों मास्क बनाकर तैयार कर एक मिसाल कायम की है।
संस्था की अध्यक्ष रश्मि सिंह कहना है कि प्रदेश के श्रम मंत्री डॉ हरक सिंह रावत की ओर से बेरोजगार महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के मकसद से कई सिलाई मशीन प्रदान की गई थी। महिलाओं को दो-दो माह का प्रशिक्षण भी दिया गया। उन्होंने कहा कि कारोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए महिलाएं मास्क बनाकर पूरा सहयोग कर रही है। अभी तक महिलाओं ने हजारों की संख्या में मास्क बनाकर तैयार कर दिए है। जो इस समय संक्रमण से बचाव के लिए हर वर्ग के लोगों को दिए जा रहे है। उन्होंने इस कार्य में सहयोग दे रही महिलाओं का आभार जताया है।