भगवान ने कहा कि प्रधानमंत्री के केयर फंड में धनराशि दे दो
सोहन सिंह
संवाददाता चमोली
भगवान ने कहा कि प्रधानमंत्री केयर फंड में धनराशि जमा करा दो
यह बात सुनने में आपको भले ही हैरानी हो रही हो। मगर चमोली जिले की रहने वाली 85 साल की बुजुर्ग शांति देवी का कहना है कि उन्होंने प्रधानमंत्री केयर फंड में ₹ एक लाख की धनराशि जमा की है और यह विचार भगवान के कहने से आया है उनका कहना है कि उनको पेंशन मिलती है।यह धनराशि उनके पति की कमाई है ।किसी से पूछा नहीं ,किसी से जांचा नहीं, हमने अपनी खुशी से यह धनराशि दे दी। मुझे भगवान ने बोला किधनराशि दे दो,यह भी देश अपना ही है ।उनके पति सूबेदार के पद से गढ़वाल राइफल से रिटायर थे आज भी उन्हें पेंशन मिलती है लेकिन यह धनराशि देने के लिए उन्हें भगवान ने कहा ।उनके पति पूरी जिंदगी गढ़वाल राइफल में सेवा की ।काफी समय पहले उनका निधन हो गया । उनकी पेंशन को ले रही है। गौचर की रहने वाली 85 वर्षीय शांति देवी ने प्रधानमंत्री केयर फंड में ₹1 लाख की धनराशि जमा की।
कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार कारगर कदम उठा रही है। वहीं प्रधानमंत्री केयर फंड में लगातार लोग जन सहयोग भी करते जा रहे हैं। एक बार फिर से उत्तराखंड के चमोली जिले की रहने वाली 85 वर्षीय की शांति देवी ने प्रधानमंत्री के फंड में ₹1 लाख की धनराशि देकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। शांति देवी चमोली जिले के गौचर की रहने वाली हैं । 85 साल की बुजुर्ग हैं और उन्होंने अपने उन्होंने सिर्फ आपने परिवार का ही नहीं , बल्कि उत्तराखंड के नाम को रोशन किया है। दरअसल आपको बता दें कि शांति देवी के पति स्वर्गीय सूबेदार महिपाल गुसाईं गढ़वाल राइफल से रिटायर हुए थे। उन्होंने पूरा जीवन सेना में गुजारा था। देश की सरहदों की हिफाजत के लिए हुए हमेशा तैयार थे। देश की आन ,बान और शान के लिए उन्होंने गढ़वाल राइफल्स में बहुत बहादुरी के साथ सेवा की थी। वही उनकी पत्नी शांति देवी ने एक बार फिर से कोरोनावायरस की महामारी को लेकर प्रधानमंत्री केयर फंड में ₹1लाख दान देकर देशभक्ति की भावना को जागृत किया है । आपको बता दें कि गौचर की रहने वाली देवकी देवी ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹10 लाख की धनराशि देकर गौचर क्षेत्र का नाम रोशन किया था। लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केयर फंड में लोग जन सहयोग कर रहे हैं। गौचर उत्तराखंड के चमोली जिले के गोचर क्षेत्र की रहने वाली शांति देवी के सहयोग और समर्पण के लिए हम उन्हें सादर प्रणाम करते हैं।