बेटा होने पर भी अपनी पत्नी से कांस्टेबल नरेंद्र रावत ने नहीं की मुलाकात, लॉकडाउन में करते रहे ड्यूटी
सोहन सिंह
कांस्टेबल नरेंद्र रावत ने पेश की मिसाल
9 माह की गर्भवती पत्नी को घर पर छोड़ कर ड्यूटी पर तैनात
9 माह की पत्नी की देखरेख कर रही थी अकेली उनकी भाभी
राजधानी देहरादून के थाना पटेल नगर क्षेत्र में कांस्टेबल के पद पर तैनात नरेंद्र रावत ने मिसाल पेश की है।लॉकडाउन के दौरान वह अपने कर्तव्य से विचलित नहीं हुए जबकि 9 माह की गर्भवती उनकी पत्नी वैशाली रावत घर पर थी, उनकी भाभी अकेली उनकी पत्नी की देखरेख कर रही थी। लॉकडाउन के दौरान लगातार वे कानून व्यवस्था ,थाने के कानूनी कामकाज के साथ जरूरतमंदों को राशन वितरित करते रहें।मगर उन्होंने अपने घर जाना वाजिब नहीं समझा ।लॉकडाउन के दौरान पूरी शिद्दत के साथ वह अपने ड्यूटी को निभाते रहें ।फोन पर अपनी गर्भवती पत्नी से उनकी कुशलता को लेकर बात करते रहे।
पुत्र होने के बाद भी कांस्टेबल नरेंद्र रावत ने पत्नी से नहीं की मुलाकात
निजी हॉस्पिटल में कांस्टेबल की पत्नी वैशाली रावत ने आज एक पुत्र को दिया जन्म
कांस्टेबल नरेंद्र रावत अपने बेटे की जन्म पर भी अपनी पत्नी से मिलने के लिए हॉस्पिटल नहीं गए। उन्होंने फोन से ही अपनी पत्नी की कुशलता पूछी ।इसके बाद वे अपनी ड्यूटी पर फिर चले गए ।उनकी कर्तव्यनिष्ठा और पुत्र प्राप्ति होने पर पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने भी उन्हें बधाई दी है और हम भी ऐसे पुलिस जवानों को सलूट करते हैं।