तू मत दे, मैं मर रहा हूं, छोटे भाई के सामने बड़े भाई ने लगा ली फांसी
सोहन सिंह
संवाददाता
तू मत दे, मैं मर रहा हूं
मूवी देखने को लेकर हुई कहासुनी
छोटे भाई के सामने लगा ली फांसी
बड़ा भाई छोटे भाई से मांग रहा था टीवी रिमोट
राजधानी देहरादून के थाना रायपुर इलाके में 13 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । बताया जा रहा है कि 13 साल के नाबालिक आदित्य ने अपने छोटे भाई से मूवी देखने के लिए टीवी का रिमोट मांगा था।
मगर छोटे भाई ने कार्टून देखने की बात कही। जिसको लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी हो गई । छोटे भाई ने बड़े भाई को टीवी का रिमोट नहीं दिया । जिससे 13 साल के आदित्य ने छोटे भाई से बोला तू मत दें, मैं मर रहा हूं ।
भाई के सामने ही चुन्नी से फंदा लगाकर13 साल के नाबालिग ने फांसी लगा ली। भाई को डराने के मकसद से भाई बड़े भाई ने फांसी लगाई ।
मगर इस दौरान छोटे भाई ने आसपास के इलाकों के लोगों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस घर की जांच की। थाना राजपुर पुलिस का कहना है कि तरह का कोई अपराध नहीं मिला है। नाबालिक के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।
आपको बता दें कि मृतक आदित्य के पिता माली का काम करते हैं । वे अपने घर पर नहीं थे । मृतक की माता एक निजी स्कूल में गार्ड की नौकरी करती हैं। ऐसे में जिस वक्त यह हादसा हुआ । वे भी घर पर नहीं थी।
साउथ एशिया 24×7 अपील करता है कि आप अपने मासूम बच्चों को घर पर अकेला ना छोड़े. अगर किसी आवश्यक काम की वजह से बाहर निकलले है। तो घर के अन्य सदस्यों के निगरानी में बच्चों को रखना चाहिए