कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पंजाब नेशनल बैंक व एचडीएफसी बैंक ने खोला खजाना
ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून
कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में लगातार दान करने का सिलसिला जारी है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक के साथ एचडीएफसी बैंक ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है । एचडीएफसी बैंक के उपाध्यक्ष स्वदेश रंजन और उत्तराखंड के बिजनेस हेड गौरव जैन ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को 1 करोड़ रुपए की का चेक सौंपा है। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के लिए एचडीएफसी बैंक ने 1करोड़ रुपए का दान दिया है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक ने मुख्य सचिव को भी ₹7 लाख रुपये का चेक सौंपा है।
पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक आरडी सेवक ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार को ₹7 लाख का चेक सौंपा है । कोविड-19 की रोकथाम के लिए लगातार दानदाता सामने आ रहे हैं।