शायर मुनव्वर राणा गोश्त खाने की गुहार लगा रहे हैं
साउथ एशिया24×7
ब्यूरो रिपोर्ट
शायर मुनव्वर राणा ने गोश्त खाने की लगाई गुहार
मशहूर शायर मुनव्वर राणा एक ट्वीट के जरिए अपने मन की बात कही है। मुनव्वर राणा ने ट्वीट में लिखा है योगी जी जिन्हें शराब पीनी है उन्हें शराब पीने दीजिए।
लेकिन हमें गोश्त खाने दीजिए ।जिसको लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है। मगर जिस अंदाज में मुनव्वर राणा ने ट्वीट लिखा है उसके कई मायने निकाले जा रहे हैं । सियासी तौर पर कई तरह के इशारे भी कर रहे हैं।
लॉक डाउन के तीसरे चरण के दौरान जिस तरह से शराब की दुकानें खुली हैं। इसी के साथ गोश्त की दुकानों को भी खोलने की वकालत कर रहे हैं । फिलहाल मुनव्वर राणा के टि्वट से सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं हैं और जिस तरह से उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा है कि कम से कम इंसाफ का दामन ना छोड़ो मैं नहीं कहता कि आप मेरी तरफदारी करो, मगर गोश्त खाने की बात सियासी गलियारे में जरूर सुर्खियां बटोर रहा है।