प्रदेश में शराब के दामों में हुई वृद्धि ,सरकार ने शराब पर लगाया हेल्थ केयर टैक्स
सोहन सिंह
संवाददाता
कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार ने किए कई बड़े फैसले
मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की ।खासतौर से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने कई अहम कदम उठाने का फैसला किया है। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने प्रदेश में हेल्थ केयर टैक्स भी लगाने का निर्णय किया है उत्तराखंड सरकार अब हेल्थ टैक्स के नाम पर 200 करोड़ रुपए अतिरिक्त राजस्व हासिल करने की कवायद कर रही है ।इसके लिए सरकार ने शराब की बोतल पर ₹20 से लेकर ₹200 तक वृद्धि की है खास बात है कि देशी शराब पर ₹20 प्रति बोतल के हिसाब से सरकार ने हेल्थ केयर टैक्स लगाया है। वहीं दूसरी तरफ ओवरसीज मदिरा पर भी ₹475 तक की वृद्धि की है।
सरकार ने कैबिनेट की बैठक में एक और महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लगाई है ।अब अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार लोग आ सकेंगे। इसके लिए उन्हें अनुमति अपने राज्यों से लेनी होगी। फिलहाल अस्थि विसर्जन के लिए केवल 2 लोगों को हरिद्वार आने की अनुमति होगी लेकिन प्रदेश में उन्हें किसी तरह से आने के लिए अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी सरकार का मानना है कि अस्थि विसर्जन एक कर्मकांड है ऐसे में अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया को बहुत दिनों तक रोका नहीं जा सकता है। फिलहाल राज्य सरकार ने फैसला किया है कि कोई भी हरिद्वार में आकर अस्थि विसर्जन कर सकता है कार से आने पर एक ड्राइवर के साथ दो लोगों को आने की अनुमति रहेगी।
फिलहाल प्रदेश में सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर भी वैट लगाने का बढ़ाने का फैसला किया है इससे डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ जाएंगी।