लॉकडाउन के दौरान छात्रों को पढ़ा कर अध्यापक विवेक चौधरी ने पेश की मिसाल
सोहन सिंह
संवाददाता
गणित के शिक्षक विवेक चौधरी ने पेश की मिसाल
सोशल डिस्टेंसिंग के तहत छात्रों को पढ़ाने का उठाया बीड़ा
लॉकडाउन के दौरान चाहे मेडिकल स्टाफ हो या फिर डॉक्टर्स या नर्सेज हो, पुलिस और यहां तक के सफाई कर्मचारी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वही एक शिक्षक के लिए भी यह वक्त किसी चुनौती से कम नहीं है। क्योंकि 22 मार्च से देशभर के स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक संस्थान पूरी तरह से बंद है । जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई अब शैक्षिक संस्थानों में नहीं हो रही है। बल्कि छात्र छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। वीडियो कॉलिंग, व्हाट्सएप ग्रुप व ऑनलाइन के साथ कई ऐसे सोशल प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए छात्र छात्राओं को पढ़ाया जा रहा हैं । मगर चमोली के घाट ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज के बूरा के शिक्षक विवेक चौधरी ने मिसाल पेश की है ।लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्होंने 2 से 4 छात्रों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं । दो से चार छात्रों को गणित के शिक्षक विवेक चौधरी निस्वार्थ भाव से उन्हें शिक्षा प्रदान कर रहे हैं । फिलहाल खंड शिक्षा अधिकारी कर्मवीर सिंह का कहना है कि हेमंती नंदन मंडोली और को सुधीर ढौंडियाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। कि किस तरह से छात्र छात्राओं को बढ़ाया जा रहा है ।सरकार ने छात्र-छात्राओं के पढ़ाने के लिए ऑनलाइन सिस्टम को मजबूत करने पर बल देने की बात कही है। छात्र-छात्राओं के व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए उन्हें पढ़ाया जा रहा है ।
यह अपने आप में एक गौरव की बात है कि शिक्षक विवेक चौधरी छात्र छात्राओं को सुबह 2 घंटे और शाम को 2 घंटे सोशल डिस्टेंस के बीच पढ़ा रहे हैं। जो अपने आप में बताने के लिए काफी है। उत्तराखंड के चमोली जिले का घाट ब्लॉक का यह स्कूल काफी दुर्गम क्षेत्र में है और जिस तरह से अध्यापक विवेक चौधरी ने बढ़ाने का जुनून दिखाया है छात्र-छात्राओं का ज्ञान मंथन होगा और उनका यह शिक्षक का जीवन एक मोमबत्ती की तरह से होता है जो खुद को जला कर दूसरों को प्रकाशित करता है आज इस विषम परिस्थिति में इसी तरह से तमाम शिक्षकों को आगे आना होगा और गणित के शिक्षक विवेक चौधरी की तरह से उन्हें भी मिसाल पेश करनी होगी । जिससे छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिल सकें अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें
हम भी शिक्षक विवेक चौधरी के इस महान कार्य के लिए प्रणाम करते हैं । ईश्वर से कामना करते हैं कि शिक्षक विवेक चौधरी सदैव छात्र-छात्राओं का मार्ग प्रशस्त करते रहें । जिससे छात्र-छात्राओं का जीवन उज्जवल बन सकें और वे एक आदर्श नागरिक बनें।