कोरोना वायरस को हराने के लिए मुख्यमंत्री ने किया सूर्य नमस्कार
सोहन सिंह
संवाददाता
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया सूर्य नमस्कार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास पर किया सूर्य नमस्कार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास पर आज सूर्य नमस्कार किया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर मुख्यमंत्री । त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस को हराने के लिए संकल्प लेते हुए सूर्य नमस्कार किया ।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि सूर्य देव हमें कोरोनावायरस की महामारी से लड़ने की शक्ति प्रदान करें। देश प्रदेश और दुनिया इस महामारी से मुक्त हो ।सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि ,खुशहाली आए ।इसको लेकर उन्होंने सूर्य नमस्कार किया है। उनका कहना है कि कोरोनावायरस एक वैश्विक महामारी है इस महामारी से लड़ने के लिए सब को एकजुट होना होगा। सभी को संकल्प लेना होगा कि इस महामारी को हराना है आपको बता दें कि दुनिया में 45 लाख से अधिक लोग कोरोनावायरस की महामारी से जूझ रहे हैं। लगातार दुनिया में कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है ।अमेरिका में 14 लाख से अधिक कोरोनावायरस के मरीज सामने आए हैं । जबकि रूस में ढाई लाख से अधिक कोरोनावायरस के मरीज भी मिले। इसी तरह से देश में 81 हजार से अधिक कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं। भारत में कोरोनावायरस की स्थिति दूसरे देशों के मुकाबले बेहतर बनी हुई है ।फिलहाल 81 हजार कोरोनावायरस के मरीजों में से तकरीबन 29000 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि भारत में 51000 कोरोना के एक्टिव मरीज बता रहे हैं। केंद्र सरकार लगातार कोरोना वायरस के मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जहां दिन रात काम कर रही है। वहीं राज्य सरकारें भी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बड़े से बड़े कदम उठा रही हैं ।
फिलहाल उत्तराखंड में भी कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 82 हो गई है । जबकि 50 कोरोनावायरस के मरीज ठीक हो चुके हैं । लगातार प्रदेश सरकार लोगों से अपील कर रही है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें अपने घरों पर रहे बेवजह सड़कों पर ना निकले। फिलहाल उत्तराखंड में उत्तरकाशी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार ,नैनीताल, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा में कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद दूसरे राज्यों के मुकाबले कम है । सरकार लगातार कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए काम कर रही है। दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी लोगों के लोगों को home Quarantine किया जा रहा है । जिससे कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।