प्रदेश में मिले कोरोना के 6 नए मरीज, कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुई 88
ब्यूरो रिपोर्ट
साउथ एशिया 24*7
प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या हुई 88 आज मिले 6 नए कोरोनावायरस के मरीज
प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। आज कोरोना वायरस के 6 नए मरीज मिले हैं ।दो कोरोना वायरस के मरीज उधमसिंह नगर में मिले हैं ।जबकि चार कोरोना वायरस के मरीज देहरादून में मिले हैं। और इस तरह से पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 88 हो गई है ।उधमसिंह नगर में दिल्ली और महाराष्ट्र से आए 2 युवाओं को कोरोना वायरस होने की बात सामने आई है ।जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।जिनका इलाज चल रहा है ।इसी तरह से राजधानी देहरादून में भी कोरोना वायरस के कुल 4 नए मरीज आए हैं ।जिनका इलाज चल रहा है ।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज कोरोना वायरस के हालात को लेकर बैठक की ।जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने के लिए अधिकारी का कदम उठाएं ।जबकि सरकार ने आम लोगों से अपील की है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।और अपने घरों पर रहे ।फिलहाल जिस तरह से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में सरकार अब एक बार फिर कोरोना वायरस की रोजाना समीक्षा कर रही है ।गौरतलब है कि अब तक कोरोनावायरस के 50 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं ।और प्रदेश में किसी भी मरीज की कोरोनावायरस से मृत्यु नहीं हुई है। दूसरे राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बहुत कम है । लेकिन एहतियात के तौर पर कदम उठाने की सख्त जरूरत है।