देहरादून के पटेलनगर के इंडस्ट्रियल एरिया में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख, बाल-बाल बचे पड़ोसी
दीपक नारंग
संवाददाता देहरादून
राजधानी देहरादून के इंडस्ट्रियल एरिया में आज तड़के एक आयल कंपनी में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया । बताया जा रहा है कि सुबह 4:30 बजे कंपनी के गोदाम में आग लगी। जिससे अफरा-तफरी मच गई । कंपनी खाने का तेल बनाती है और इसमें भारी मात्रा में तेल के साथ कई सामग्रियां रखी हुई थी। देखते ही देखते कंपनी ने कंपनी को आग ने अपने आगोश में ले लिया। और लाखों का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया ।काफी जद्दोजहद के बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग को बुझाया । संगम एग्रो कंपनी के मालिक लवकेश गुप्ता का कहना है कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है उन्हें सूचना दी गई थी कि कंपनी में आग लग गई है । जिससे तकरीबन 15 से 20लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है ।फायर ब्रिगेड के जवानों की सूझबूझ से आवासीय इलाकों में नहीं पाई ।पास के आवासीय इलाकों को पुलिस जवानों ने खाली करा दिया ।फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।