ऑड इवन के फैसले को सरकार ने लिया वापस
राज्य सरकार ने ऑड इवन व्यवस्था के आदेश को लिया वापस
ब्यूरो रिपोर्ट
लॉक डाउन के चौथे चरण के दौरान राज्य सरकार ने और इवन की व्यवस्था को समाप्त करने का फैसला किया है। इनके जरिए चलने वाले वाहनों के संचालकों ने कई व्यावहारिक कठिनाइयां बताई थी । जिसके चलते राज्य सरकार ने ऑड इवन वाहनों को चलाने का फैसला वापस ले लिया है। फिलहाल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को व्यवस्था के लिए दिए गए निर्देश को समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। जिससे ऑड इवन की व्यवस्था को समाप्त किया जा सकें दरअसल अभी प्रदेश में सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक दुकानें खुलती है। और 31 मई तक ब्लॉक डाउन को बढ़ाया गया है। ऐसे में वाहनों के जरिए अपने कार्यालय जाने वाले लोगों के सामने कई तरह की दिक्कतें आ रही थी । जिसके मद्देनजर सरकार ने ऑड इवन व्यवस्था को समाप्त करने का फैसला किया है।