सीएमओ देहरादून की कुर्सी पर डॉ बीसी रमोला की हुई ताजपोशी
डॉ बीसी रमोला बने देहरादून के सीएमओ
सोहन सिंह
संवाददाता
राजधानी देहरादून के सीएमओ की डॉ बीसी रमोला को नई जिम्मेदारी दी गई है । डॉ बीसी रमोला कोरोनेशन और गांधी हॉस्पिटल के सीएमएस के पद पर अभी तक तैनात थे । लेकिन शासन ने उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें देहरादून का सीएमओ बनाया है ।दरअसल डॉ बीसी रमोला वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक हैं लंबे समय से वे आंखों के मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने दून हॉस्पिटल के साथ कई अन्य अस्पतालों में भी अपनी सेवाएं दी हैं। यहां तक की पौड़ी में भी काफी समय तक उन्होंने सेवाएं दी । डॉ बीसी रमोला एक ऐसे वरिष्ठ डॉक्टर हैं जिन्होंने एक प्लान बनाया था कि दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों का किस तरह से इलाज किया जा सकता है ।इसको लेकर के उन्होंने कई डॉक्टर्स की टीम को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग ,टिहरी और पौड़ी जैसे क्षेत्रों में काफी लंबी सेवाएं दी हैं। डॉ बीसी रमोला कई रिकार्ड भी बनाया है । उन्होंने सबसे अधिक आंखों के मरीजों का सफल ऑपरेशन भी किया है । जिस तरह से कोरोनावायरस की महामारी चल रही है। ऐसे में उन्हें राजधानी देहरादून की कमान सौंपी गई है। और यह माना जा रहा है कि एक बार फिर स्वास्थ्य सेवा बेहतर होगी ।क्योंकि डॉ बीसी रमोला की कार्यप्रणाली दूसरे अधिकारियों से भिन्न है और निर्भीक ,पारदर्शी और पूरी तरह से मानकों के आधार पर काम करने के लिए जाने जाते हैं।
वे हमेशा अपने मरीजों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं चाहे वह 2013 की आपदा हो या मौजूदा कोरोनावायरस की महामारी जब भी सरकार और शासन ने उन्हें जो दायित्व दिया है उसका उन्होंने पूरी तरह से निर्वहन किया ह ऐसे में एक बार फिर माना जा रहा है कि राजधानी देहरादून की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी और मरीजों को अच्छी तरह का इलाज भी मिलेगा फिलहाल आपको बता दें कि राजधानी देहरादून के सीएमओ डॉ मीनाक्षी जोशी का तबादला स्वास्थ्य महानिदेशालय कर दिया गया है जबकि डॉ गांधी हॉस्पिटल किया गया है