प्रदेश में लगातार बढ़ रही है कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद
उत्तराखंड मे कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद हुई 130
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है ।प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 130 हो गई है ।फिलहाल प्रदेश में कोरोनावायरस के 53 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। प्रदेश में 71 कोरोनावायरस के एक्टिव मरीज बताए जा रहे हैं। राज्य में 754 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं । लगातार संदिग्ध मरीजों के सैंपल भरे जा रहे हैं।
प्रदेश में प्रवासी लोगों के आने का सिलसिला जारी है । अभी तक 2 लाख 35 हजार प्रवासी लोगों ने उत्तराखंड आने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। सरकार का दावा है 1 लाख 30 हजार से अधिक लोग उत्तराखंड आ चुके हैं। उत्तराखंड आने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। फिलहाल उत्तरकाशी की टिहरी पौड़ी, चमोली, देहरादून ,हरिद्वार नैनीताल, उधम सिंह नगर अल्मोड़ा और बागेश्वर जैसे जिलों में भी कोरोना वायरस के मरीज मिले है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लगातार चेकिंग हेल्थ चेकअप कर रहा है।
डीजी हेल्थ डॉ अमित उप्रेती का कहना है कि स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। कि संदिग्ध मरीजों के सैंपल अधिक से अधिक भरे जाएं।
जिससे कोरोनावायरस की सही स्थिति के बारे में पता चल सकें उनका कहना है कोरोना के मरीजों के इलाज को लेकर पूरी चौकसी बरती जा रही है।