देश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 1लाख 18 हजार की हुई पार
देश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या हुई एक लाख 18 हजार के पार
1 दिन में मिले 6088 कोरोनावायरस के नए मरीज
लगातार देश में बढ़ रही है कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद
South Asia 24 *7 desk
देश में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। 24 घंटे में 6088 नए कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं । जिसमें से 148 कोरोनावायरस के मरीजों की मौत हो गई है । जबकि देश में कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद 1लाख 18 हजार 445 हो गई है ।फिलहाल राहत की बात यह है कि अभी तक पूरे देश में 48 हाजर 534 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं । जबकि बाकी मरीजों का इलाज देश के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है । अभी पूरे देश में 69 हजार 911 कोरोनावायरस के एक्टिव मरीज हैं। इस तरह से पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 3583 मरीजों की मौत हुई है ।लगातार जहां मरीजों के मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। वहीं सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर कदम उठा रही है।