बिहार के ज्योति के साहस की अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रैम्प ने की सराहना
घायल पिता को साइकिल से दरभंगा ले जाने वाली ज्योति के साहस का अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने की सराहना
South Asia 24 * 7 desk
लॉक डाउन के चौथे चरण के दौरान दिल्ली से दरभंगा जिले तक अपने घायल पिता को साइकिल पर ले जाने वाली ज्योति की कहानी अब सात समंदर पार पहुंच चुकी है ।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने ट्वीट किया है और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 15 साल की बिहार की रहने वाली ज्योति ने प्रवासी लोगों के प्रेम और साहस के प्रति लोगों का ध्यान आकृष्ट किया है । उन्होंने कहा है कि यह भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन का भी ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया ह
फिलहाल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ज्योति के इस साहस को सलाम किया है। और ₹1 लाख आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। वही साइकिल फेडरेशन ने भी ज्योति को ट्रेनिंग देने का ऑफर दिया है ।
जिस तरह से लॉकडाउन के दौरान ट्रेन बस और दूसरी सुविधाएं न मिलने की वजह से कोरोना वायरस के संक्रमण की डर से अपने घरों को वापस जा रहे हैं। ऐसे में 15 साल की ज्योति ने जो साहस और धैर्य का परिचय दिया है यकीनन ज्योति को सम्मान मिलना चाहिए ज्योति ने यह भी दिखा दिया है इस संकटकाल की स्थिति में नारी शक्ति किसी से पीछे नहीं है। ज्योति के साहस और धैर्य को प्रणाम करते हैं।