उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मरीजों की तादात हुई 244
प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद हुई 244
एक दिन में कोरोनावायरस के मरीजों का मिलने के सभी रिकॉर्ड टूटे
सोहन सिंह
संवाददाता
प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है । प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद 244 हो गई है । 1 दिन में सबसे अधिक कोरोनावायरस के मरीज मिलने का रिकॉर्ड टूट गया है। लगातार मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है। 24 घंटे में प्रदेश में 91 मरीज मिले हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग ने 72 मरीज मिलने का हेल्थ बुलेटिन अलग से जारी किया है । देहरादून में आठ ,हरिद्वार में एक, नैनीताल में 55, उधम सिंह नगर में तीन, रुद्रप्रयाग में तीन ,और पौड़ी जिले में दो कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं। फिलहाल कोरोनावायरस के सबसे अधिक मरीज दिल्ली, राजस्थान, मुंबई, गुजरात, सहारनपुर,, और गुरुग्राम से आने का रिकॉर्ड मिला है । फिलहाल सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि प्रदेश के 13 जिले कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
अपर सचिव स्वास्थ्य का कहना है कि अभी हल्द्वानी ,एम्स ऋषिकेश, देहरादून के दून हॉस्पिटल और श्रीनगर हॉस्पिटल में सैंपल की जांच हो रही है । अब प्रदेश में चार अलग-अलग लैब में भी सैंपल की जांच कराने की तैयारी की जा रही है ।जिससे आने वाले दिनों में अधिक से अधिक कोरोनावायरस के मरीजों को पहचाना जा सकें उनका बेहतर तरीके से इलाज किया जा सकें।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। जिसमें गढ़वाल के जिलों में बेहतर तरीके से इलाज के बारे में विचार मंथन हो रहा है ।
साथ ही किस तरह से और बेहतर इंतजाम किए जा सकते हैं इसको लेकर भी तैयारी की जाएगी । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद कोरोना वायरस की रोकथाम की कमान अपने हाथों में ली है। जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है ऐसे में सरकार और बड़े कदम उठाने का प्लान बना रही है।
वही चमोली में कोरोना पॉजिटिव के 3 नये मामले सामने आये हैं ।चमोली जिले विकासखण्ड घाट के रहने वाले है ।बताया जा रहा है कि तीनों मरीज दिल्ली से आये हैं । 21 मई को घर आते वक्त ऋषिकेश में तीनों के सैंपल लिया गया था। घाट के बुरा गांव और वादुक गांव के प्राइमरी स्कूल में कवारन्टीन थे । तीनों कोरोना पॉजिटिव को रात को ही जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया हैं सीएमओ चमोली किस सीएमओ डॉक्टर के के सिंह का कहना है कि चमोली में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 4 हो गई है अब सभी मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज किया जा रहा है।
आपको बता दें कि वही चमोली के एक 7 साल के बच्चे के साथ 33 साल और 28 साल के दो युवक हाल में दिल्ली से लौटे थे ।