समूचा उत्तराखंड ऑरेंज जोन में हुआ शामिल ,अब प्रदेश में एक भी जिला नहीं है ग्रीन जोन
समूचा उत्तराखंड ऑरेंज जोन में हुआ शामिल
प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की तादात हुई 319
देहरादून
ब्यूरो रिपोर्ट
कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 319 हो गई है । लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बागेश्वर में दो ,चमोली में पांच, देहरादून में चार ,उधम सिंह नगर में 8 नए कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं । इस तरह से प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 319 हो गई है । फिलहाल अभी 3032 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है । लगातार प्रवासी लोगों के आने का सिलसिला चल रहा है ।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह का कहना है कि अभी तक प्रदेश में तकरीबन डेढ़ लाख प्रवासी उत्तराखंड आ चुके हैं । लगभग ढाई लाख प्रवासियों ने उत्तराखंड आने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। उनका कहना है कि प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को कई और कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं ।
खास बात यह है कि जिस तरह से पिछले 1 हफ्ते में कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ी है। ऐसे में उत्तराखंड के सभी जिले और ऑरेंज जोन में आ गए हैं । पूरा उत्तराखंड ऑरेंज जोन में आ गया है । प्रदेश में एक भी जिला अब ग्रीन जोन में नहीं है । सरकार की तरफ से यह कहा जा रहा है कि 25 मई को एक बार फिर जिलों के जोन की लिस्ट जारी हो सकती है। ऐसे में देखना होगा कि प्रदेश में कितने जिले रेड जोन शामिल होते है।