प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या हुई 349
प्रदेश में कोरोना वायरल के मरीजों की संख्या 349 हुई
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की लगातार तादाद बढ़ती जा रही है । प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 349 हो गई है। हरिद्वार ,उधमसिंह ,नगर ,नैनीताल, देहरादून में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। अभी तक पूरे प्रदेश में 58 कोरोनावायरस के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी सभी मरीजों का प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लगातार मरीजों के लगातार सैंपल की जांच हो रही है ।लेकिन जिस तरह से प्रवासी लोगों के आने का सिलसिला चल रहा है । ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के चुनौती बढ़ गई है । क्योंकि अभी 3500 से अधिक सैंपल की जांच होनी बाकी है । ऐसे में देखना होगा कि जब इतने बड़े पैमाने पर सैंपल की रिपोर्ट आएगी तो प्रदेश में कोरोना की स्थिति में किस तरह का बदलाव आएगा ।