प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या हुई 400
प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद हुई 400
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद 400 हो गई है । आज कोरोनावायरस के 51 नए मरीज मिले हैं ।फिलहाल पूरे प्रदेश में 3530 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है ।लेकिन राहत की बात यह है कि आज कोरोनावायरस के 6 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं । इसी के साथ प्रदेश में कोरोनावायरस से ठीक होने वालों की संख्या 64 हो गई है । प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है । अब प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या दोगुना होने का वक्त 3.84 हो गया है यानी तकरीबन 4 दिनों में अब प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 2 गुना हो रही है।
आपको बताते हैं कि पूरे प्रदेश में कोरोनावायरस के 329 एक्टिव मरीज हैं। जिनका प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है । फिलहाल कोरोनावायरस के 4 मरीजों की अब तक मौत हो गई है ।फिलहाल कोरोनावायरस से उनकी मौत नहीं हुई है । वे मरीज किसी और बीमारी से ग्रसित थे लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जबकि उनकी मौत का कारण उनकी बीमारी रही है । अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर में 8, चमोली में 11 ,चंपावत में 8, देहरादून में 74 ,हरिद्वार में 28, नैनीताल में 136 ,पौड़ी में 10 ,पिथौरागढ़ में 17, रुद्रप्रयाग में 3, टिहरी 25, उधम सिंह नगर में 50 और उत्तरकाशी में 10 कोरोनावायरस के अभी तक मरीज मिल चुके हैं ।
इस तरह से प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 400 हो गई है।जबकि 64 मरीज से स्वस्थ हो गए हैं मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह का कहना है कि कोरोनावायरस की मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को और चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोनावायरस के सभी मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज किया जा रहा है।