फरिश्ता बनकर जरूरतमंदों की मदद कर रही है नेहा यादव
फरिश्ता बनकर जरूरतमंदों की मदद कर रही है नेहा यादव
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जहां देश और दुनिया में हाहाकार मचा है। वही इलाहाबाद की रहने वाली नेहा यादव जरूरतमंदों को हर संभव मदद पहुंचा रही हैं । नेहा यादव का कहना है कि मेरी कोई मंजिल नहीं दूसरों को मंजिल तक पहुंचाना है ।
इस जज्बे को नेहा बात यादव बखूबी निभा भी रही है। और उन्हीं के इस जज्बे को हम भी अपना दायित्व समझकर आगे बढ़ा रहे हैं। नेहा यादव ने इलाहाबाद की एक बूढ़ी अम्मा के पास पहुंची, जो बांस बुनने का काम करती हैं ।लेकिन लॉगडाउन होने की वजह से उनका कामकाज पूरी तरह से बंद है। उनके सामने रोजी-रोटी का संकट भी है । लेकिन नेहा यादव उनके पास पहुंचकर उन्हें राशन दिया।
उनका हाल जाना और उनसे कहा भी कि वे हर संभव उनकी मदद करेंगी।आपको बता दें कि बूढ़ी अम्मा के पास उनकी बहू और उनके छोटे बच्चे भी हैं। घर में कोई मुखिया नहीं है । ऐसे में वे बरसों से इलाहाबाद के पुल के पास एक झोपड़पट्टी में रहती हैं। उनके पास राशन कार्ड है लेकिन हैरत की बात यह है कि इनकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा है इनको समय पर राशन नहीं मिलता और सरकारी इमदाद की इनको सख्त जरूरत है । फिलहाल जिस तरह से जरूरतमंदों की मदद के लिए नेहा आगे आ रही हैं । उनके जज्बे को हम भी प्रणाम करते हैं। नेहा यादव कहना है कि नर सेवा नारायण की सेवा है। वह जगह-जगह लोगों के साथ मिलकर जरूरतमंदों को राशन पहुंचा रही हैं । आज लॉकडाउन के वक्त में जिनके सामने रोजी-रोटी का संकट है अगर उनकी मदद की जाए तो यह काम किसी की पुण्य से कम नहीं है।
नेहा यादव के इस सार्थक पहल की हम भी प्रशंसा करते हैं और ईश्वर से दुआ करते हैं कि वह इसी तरह से लोगों की मदद करती रहें और आगे बढ़ती रहें।
सौजन्य से नेहा यादव के ट्विटर प्रोफाइल से