प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या हुई 438
प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की तादात हुई 438
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद 438 हो गई है। लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ रही है । 24 घंटे में कोरोनावायरस के 38 नए मरीज मिले हैं। पौड़ी में 16, टिहरी में 13, हरिद्वार में 6, देहरादून में 3 नए कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं। इसी के साथ कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद 438 हो गई है। फिलहाल पूरे प्रदेश में 79 कोरोनावायरस के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं ।जबकि 352 कोरोनावायरस के मरीजों का प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
खास बात यह है कि 3939 कोरोनावायरस के मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। लगातार स्वास्थ्य विभाग के वायरस के सैंपल के टेस्ट में जुटा हुआ है। पूरे प्रदेश में लगातार प्रवासी लोगों के आने का सिलसिला चल रहा है। डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार का कहना है कि अब तक प्रदेश में तकरीबन एक लाख 80 हजार लोग वापस आ चुके हैं। बाकी लोगों के आने का सिलसिला चल रहा है । लेकिन प्रदेश में जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती बढ़ गई।