कोरोना महामारी को दूर करने के लिए की यज्ञ
कोरोनावायरस की रोकथाम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया यज्ञ
ब्यूरो रिपोर्ट
कहते हैं कि जहां दवा काम नहीं आती , वहां दुआ काम आती है। राजधानी देहरादून के रेस कोर्स के चंदन नगर इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम को लेकर यज्ञ का आयोजन किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा । यज्ञ करके देश और दुनिया में फैल रहें। कोरोनावायरस के नाश के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।
जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य ऋषि नंदा ने इस यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया। जिसमें भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहें। आपको बता दें कि ऋषि नंदा लॉकडाउन के दौरान लगातार जरूरतमंदों को राशन, भोजन, सैनिटाइजर और मास्क वितरित करते रहे हैं। अपने क्षेत्र में वह लगातार एक फरिश्ते की तरह से जरूरतमंदों की सेवा में लगे हैं उनके साथ कई युवा साथी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहें ।
यज्ञ अनुष्ठान में जयपाल बाल्मीकि, कर्मराज चौधरी, राजकुमार प्रजापति, सुनील तिवारी ,पंडित नवल किशोर दुबे, युवा नेता राहुल पंवार, नवीन कुमार, प्रवेश दुबे, विमला थपलियाल, मानसी मिश्रा, सुनीता भंडारी,शमीना सिद्दीकी रीना कुमारी, उषा देवी, वार्ड के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता इस अनुष्ठान में मौजूद रहें
प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। अभी तक पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के 469 मरीज सामने आए हैं ।
जबकि 79 कोरोनावायरस के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पूरे प्रदेश में 352 कोरोनावायरस के एक्टिव मरीज हैं। जबकि 3939 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ रही है। उसको लेकर कई कठोर और बड़े कदम उठाए जा रहे हैं।