आज शाम 7:00 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें
अब शाम 7:00 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें
ब्यूरो रिपोर्ट
अब शाम 7:00 बजे तक जमकर कीजिए खरीदारी ।उत्तराखंड सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। अब प्रदेश में सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक दुकानें खुलेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने व्यापारियों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है कि अब सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक दुकानें खुलेेंगी। लोग बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी जरूरी सामानों की खरीदारी कर सकते हैं ।
खास बात यह है कि अभी तक सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक दुकानें खुलती थी । लोग यही चाहते थे कि सरकार को दुकानों के समय बढ़ाना चाहिए ।ऐसे में ग्राहकों के साथ साथ दुकानदारों को भी काफी राहत मिलेगी। क्योंकि दोपहर के बाद बाजारों में सन्नाटा होने लगता था । 4:00 बजे दुकानें बंद हो जाती थी । फिलहाल जिस तरह से प्रदेश सरकार ने लोगों की मांगों को देखते हुए फैसला लिया है ऐसे में लोगों को काफी राहत मिल सकती है । फिलहाल बाजारों के खुलने के वक्त में सरकार ने 3 घंटे का इजाफा किया है । कोरोना वायरस की लड़ाई में सबका सहयोग जरूरी है। तभी इस जंग को जीता जा सकता है । इसके लिए जरूरी है कि लॉकडाउन का नियम का पालन करें ।