नल पर पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
नल पर पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
क्राइम ब्यूरो देहरादून
राजधानी देहरादून के थाना राजपुर क्षेत्र में गब्बर सिंह बस्ती में सरकारी नल पर पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है दरअसल दोनों पक्ष ने पहले पानी भरने के लिए तू तू मैं मैं होने लगी। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ धक्का-मुक्की शुर कर दी
क्योंकि दोनों पक्ष पड़ोसी हैं और गब्बर सिंह बस्ती में सरकारी नल से ही दोनों पक्ष के लोग पानी भरते हैं। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ता गया दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया । दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटें भी आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया। फिलहाल दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाकर थाना रायपुर में तहरीर दी।
पुलिस ने दोनों पक्ष के तीन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पानी भरने को लेकर दोनों पक्षों में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता है। इसके मद्देनजर पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की है।
नोट -सावधान रहें सुरक्षित रहें और आपसी तालमेल के साथ रहें