कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत हुई कोरोना से ग्रसित
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत हुई कोरोना से ग्रसित
साउथ एशिया 24.7 कोविड19
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत को कोरोना होने की बात सामने आई है। अमृता रावत की मेडिकल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। डीएम देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से अमृता रावत की तबीयत खराब चल रही थी।
30 मई की सुबह को देहरादून के एक निजी लैब में उनकी कोरोना की जांच कराएगी। फिलहाल उनकी कोरोन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिन पहले सतपाल महाराज से मिलने के लिए दिल्ली से लोग आए थे।उनको होम क्वॉरेंटाइन किया गया था । पुलिस प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 6 लोग थे। जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया हैं ।
दरअसल उत्तराखंड सरकार में सतपाल महाराज संस्कृत पर्यटन मंत्री हैं । राजधानी देहरादून के सर्कुलर रोड पर उनका घर है केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक उनके घर पर आए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया।