अब देहरादून शनिवार और रविवार को रहेगा बंद
सप्ताह में 2 दिन शनिवार और रविवार को देहरादून बंद रहेगा
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदेश सरकार ने देहरादून को सप्ताह में 2 दिन बंद करने का फैसला किया है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें इस बात का फैसला किया गया है। अब सप्ताह में 2 दिन शनिवार और रविवार को देहरादून बंद रहेगा।
आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को छोड़कर सभी तरह से पूरे शहर में बंदी रहेगी ।दरअसल राजधानी देहरादून में भी लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। ऐसे में मिली रियायत के दौरान भारी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं । जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है । जिसके मद्देनजर सरकार ने 1 सप्ताह में 2 दिन देहरादून को बंद करने का फैसला किया है। फिलहाल आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगी। मेडिकल और खाद्य पदार्थों की दुकानों को इस बंदी से बाहर रखा गया है । इस दौरान सैनिटाइजर का भी छिड़काव करने का प्लान तैयार किया गया है।