टिक टॉक स्टार व हरियाणा भाजपा नेता ने मंडी की एक अधिकारी की जमकर की पिटाई
टिक टॉक स्टार हरियाणा भाजपा नेता ने मंडी के एक अधिकारी की जमकर की पिटाई
चंडीगढ़
ब्यूरो रिपोर्ट
टिक टॉक स्टार और हरियाणा बीजेपी नेता सोनाली पॉकेट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वह हिसार मार्केट के सचिव सुल्तान सिंह की पिटाई करते दिख रही है।सोनाली फोगाट फिलहाल वायरल वीडियो में यह कहती नजर आ रही है कि अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है।
बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से करीब 25 मीटर दूर बालसमंद मंडी में यात्रा के दौरान मंडी की सचिव की पिटाई करते दिख रही हैं। जबकि वीडियो में मौजूद एक पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद है।आपको बता दें कि हरियाणा के 2019 के विधानसभा चुनाव में वे मंडी आदमपुर से चुनाव लड़ी थी। लेकिन चुनाव हार गई थी।
हिसार के एसपी गंगाराम का कहना है कि पुलिस एक पीड़ित सुल्तान सिंह से एक शिकायत मिली है शिकायत के आधार पर सोनाली फोगाट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।वहीं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट करके कहा है कि कमेटी के सेक्रेटरी को जानवरों की तरह पिटाई की गई है।उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में क्या हरियाणा सरकार कठोर कार्रवाई करेगी ? फिलहाल अभी भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।