20 हजार टन डीजल का हुआ रिसाव ,रूसी राष्ट्रपति ने आपातकालीन की घोषणा
20 हजार टन से अधिक डीजल का हुआ रिसाव रूसी राष्ट्रपति ने आपातकालीन की घोषणा
एजेंसी रिपोर्ट
मॉस्को
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आपातकाल की स्थिति का आदेश दिया। साइबेरियाई नदी में बड़े पैमाने पर डीजल फैलने के बाद रूसी राष्ट्रपति ने आपातकालीन की घोषणा की ।
20,000 टन से अधिक डीजल ईंधन का रिसाव हुआ। आर्कटिक सर्कल के ऊपर स्थित नॉरिल्स्क शहर के पास एक बिजली संयंत्र में एक ईंधन जलाशय ढह गया। पास की नदी में जा गिरा। विश्व वन्यजीव कोष विशेषज्ञ एलेक्सी नाइजहिकोव ने एएफपी को बताया कि यह दुर्घटना आधुनिक रूसी इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी घटना है। फिलहाल आपातकालीन की घोषणा को लेकर कई विरोध की बात सामने आई है फिलहाल दुनिया के वन्य जीव विशेषज्ञ इस रिसाव को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं ।उनका मानना है कि काफी लंबे वक्त के बाद ही स्थितियां सामान्य हो सकती है।