जंगल है तो हम हैं
जंगल है तो हम हैं, खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने किया पौधरोपण
अमित गिरी गोस्वामी
संवाददाता
लक्सर
खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा समेत गोवर्धनपुर के प्रहलादपुर गांव में स्थित उप मंडी स्थल का निरीक्षण किया गया। विधायक ने उप मंडी स्थल में सब्जी और अनाज के बढ़ रहे कारोबार पर संतोष जताया । बाद में विधायक चैंपियन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर उप मंडी परिसर में फलदार और छायादार पौधे रोपित किये गए।
खानपुर विधानसभा के विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन व लक्सर के एसडीएम पूरण सिंह राणा द्वारा गोवर्धनपुर के प्रहलादपुर में उपमंडी स्थल का संयुक्त रुप से निरीक्षण किया गया। विधायक और उप जिलाधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान मौजूद मंडी समिति के सचिव लवकेश गिरि ने बताया कि पिछले धान को फसल के सीजन से पूर्व ही अनाज की खरीद-फरोख्त से संबंधित कारोबारियों को उप मंडी में स्थान्तरित कर दिया गया था। जिसके पश्चात धान के साथ-साथ मौजूदा गेहूं के कारोबार में खासी बढ़ोतरी देखी गई है साथ ही मंडी का राजस्व भी बढ़ चुका है। वर्तमान में फल और सब्जी मंडी भी वहीं लगाई जा रही हैं खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और लक्सर के एसडीएम पूरण सिंह राणा ने उपमंडी स्थल में कारोबार की बढ़ोतरी पर संतोष प्रकट किया विधायक चैंपियन ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व शासित सरकार के दौरान गोवर्धनपुर क्षेत्र में उप मंडी स्थल की स्थापना कराई गई थी।
जिसका फायदा वर्तमान में क्षेत्रीय किसानों को प्राप्त हो रहा है इस दौरान उन्होंने बताया कि गोवर्धनपुर उप मंडी स्थल पर अवागमन करने वाले किसानों को और अधिक सुविधाएं दिलाने के साथ ही वहां जल्दी ही विशेष रूप से एक किसान भवन का निर्माण कराया जाएगा ताकि क्षेत्र के हजारों किसान इससे लाभान्वित हो सके इसके बाद विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन और उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उप मंडी स्थल परिसर में जामुन, आम, पीपल, पिलखनी जैसे फलदार पौधे भी रौपें गए इस दौरान मंडी समिति के सचिव लवकेश गिरि समेत वन दारोगा छतरपाल सिंह, बरियाम सिंह, राकेश कुमार, आजाद सिंह, राजवीर भाटी, कुलदीप चौधरी, सुरेंद्र चौहान, भगत सिंह आदि मौजूद रहे।