रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां चंद्रकांता गोयल का आज हुआ निधन
रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां चंद्रकांता गोयल का आज हुआ निधन
ब्यूरो रिपोर्ट
रेल मंत्री पीयूष गोयल की माता चंद्रकांता गोयल का आज निधन हो गया । यह जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है अपने स्नेह और प्रेम से मुझे हमेशा राह दिखाने वाली मेरी पूज्य माता जी का आज स्वर्गवास हो गया । उन्होंने अपना पूरा जीवन सेवा करते हुए बिताया और हमें भी सेवाभाव से जीवन बिताने को प्रेरित किया। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में शांति दें
भाजपा सांसद मनसुख ने ट्वीट करके पीयूष गोयल की मां के निधन की खबर पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।