उत्तराखंड में 10वीं 12वीं परीक्षा के संशोधित टाइम टेबल को किया गया घोषित
उत्तराखंड में 10वीं 12वीं परीक्षा के संशोधित टाइम टेबल को किया गया घोषित
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने एक बार फिर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के संशोधित तारीख की घोषणा की है। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने 20 से 23 जून तक परीक्षा होने की बात कही है। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के सचिव डॉ नीता तिवारी के मुताबिक 20 जून को सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक हाईस्कूल की गणित की परीक्षा होगी।
इसी दिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक इंटरमीडिएट की संस्कृत, उर्दू और पंजाबी की परीक्षा होगी। 22 जून को सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक हाई स्कूल की उर्दू और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान कृषि, गणित, प्रारंभिक सांख्यिकी का पंचम प्रश्न पत्र, कृषि रसायन विज्ञान का दशम पत्र की परीक्षा होगी। 23 जून को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक हाई स्कूल की पंजाबी, बंगाली और संस्कृत की परीक्षा होगी। दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक इंटरमीडिएट के भूगोल, भूगर्भ विज्ञान की परीक्षा होगी।
फिलहाल कोरोना संक्रमण के चलते इन परीक्षाओं को टाल दिया गया था। मगर एक बार फिर से शिक्षा विभाग परीक्षा कराने का प्लान तैयार किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना कहना है कि छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर सरकार गंभीर है हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।