अब ग़ालिब के शेर के सहारे भाजपा ने कांग्रेस पर कसा तंज
राहुल गांधी के शेर का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया करारा जवाब
न्यूज़ डेस्क
कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इशारों इशारों में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर मिर्जा गालिब के शेर के सहारे हमला बोला हैं। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक शेर लिखा
सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन,
दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है।
दरअसल भाजपा केंद्र सरकार के 1 साल के कार्यकाल पूरा होने पर वर्चुअल रैली कर रही है ।अमित शाह ने पहले बिहार के कार्यकर्ताओंं को संबोधित किया । उड़ीसा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। लगातार भाजपा रैली कर रही है। दरअसल चीन और भारत के बीच सीमा विवाद को लेकर इशारों में यह हमला किया गया। मगर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देर नहीं की और अपने ट्विटर अकाउंट पर एक शेर लिखकर राहुल गांधी के तंज का करारा जवाब दिया
मिर्ज़ा ग़ालिब का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज़ में है। ‘
‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै,
‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै..
दरअसल कोरोना कि वैश्विक महामारी के बीच राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग चल रही है। दोनों दलों के बीच की चल रही जंग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर आसानी से देखी जा सकती है ।फिलहाल जिस तरह से गालिब के शेर के जरिए भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं । ऐसे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब सोशल डिस्टेंसिंग जमाने में मीडिया की दूरी वाजिब भी है । इसे ही कहते हैं सियासत के रंग हजार होते हैं।