पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक तीर से साधा दो निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक तीर से साधा दो निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की तारीफ
ब्यूरो रिपोर्ट
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तारीफ़ की है। अपने ट्विटर अकाउंट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लिखा है उत्तराखंड के बारे में आज एक बहुत ही सुखद समाचार पढ़ने को मिला है कि प्रदेश के बंजर पड़ी जमीनों पर खेती करने वाले लोगों को सरकार प्रोत्साहित करेंगी।
फिलहाल उनका कहना है कि यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है और बहुत अच्छी बात है कि सरकार इस तरह का फैसला लेने जा रही है । उनका कहना है कि इससे प्रदेश में लौटे प्रवासी लोगों को लाभ मिलेगा। स्थानीय फसलों की उत्पादन में वृद्धि होगी यकीनन यह बहुत ही सुखद खबर है।
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के कार्य की तारीफ करके पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सियासी तीर भी चलाया है। पूर्व मुख्यमंत्री कभी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तारीफ करते हैं। तो कभी उनकी नाकामियां की गिनाते है। लेकिन जिस तरह से कोरोना काल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तारीफ़ की है इसके सियासी मायने भी देखे जा रहे हैं। क्योंकि 2016 में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर सुबोध उनियाल भाजपा में शामिल हो गए थे। तब से प्रदेश की भाजपा सरकार में कृषि मंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं। हरीश रावत अपनी वाकपटुता से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं एक बार फिर उन्होंने एक तीर चला कर दो निशाना साधा है।