बाढ़ की तैयारियों को लेकर विधायक चैंपियन ने अधिकारियों की ली क्लास
बाढ़ की तैयारियों को लेकर विधायक चैंपियन ने अधिकारियों की ली क्लास
अमित गिरि गोस्वामी
संवाददाता
लक्सर (उत्तराखंड)
लक्सर के स्थानीय अधिकारियों के साथ खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा क्षेत्र के कुआंखेड़ा समेत ढाढेकी और मथाना गाँवों में बनें बाँध का दौरा किया। स्थानीय विधायक और संबंधित अधिकारियों का दौरा दरअसल आगामी मानसून सीजन को लेकर किया गया है ताकि बांध के क्षतिग्रस्त हो चुके हिस्सों को चिन्हित कर उनकी स्थाई रूप से मरम्मत कराई जा सकें।
साथ ही साथ मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को तटबंध की मजबूती और जंगली जानवरों द्वारा तटबंध के क्षतिग्रस्त किए गए हिस्सों की मार्किंग कर मरम्मत करने के निर्देश दिया गया
विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने वर्ष 2019 में जारी विश्व बैंक से 8 करोड़ और नाबार्ड योजना से 5 करोड़ के विकास कार्य योजनाओं को लेकर सिस्टम की लेट-लतीफी पर सवाल उठाए। विधायक चैंपियन ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को क्षतिग्रस्त हो चुके तटबंध के हिस्सों को पुनःर्निर्मित करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि तटबंध से जुड़े दर्जनों गांव प्रतिवर्ष सोलानी, बाणगंगा जैसी नदियों में भारी जलभराव से आने वाली बाढ़ से ग्रस्त होते थे उनके गंभीरता और सफल प्रयास के बाद हर साल होने वाली इस विकट समस्या से निजात के लिए कारगर कदम उठाया जाए अगर मरम्मत में किसी भी अधिकारी की लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।